कैथल: जिले के एक शिक्षक ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गीतों और खेलों के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने का नायाब तरीका ढूंढ निकाला है.
कैथल के एक सरकारी स्कूल के अध्यापक मनोज कुमार ने गीतों के माध्यम से छात्रों को गणित के पहाड़े, नियम और सूत्रों को याद करवाने का एक अनोखा तरीका ढुंढ निकाला है.
अध्यापक के गानों के द्वारा बच्चों को गणित के सूत्र खेल-खेल में ही याद हो जाते हैं. इस गीत को बनाने वाले अध्यापक मनोज कुमार ने बताया कि पहले वो खुद मैथ विषय से नफरत करते थे. यहां तक तो वो इस विषय में बार-बार फेल भी हुए हैं.जिसके बावजूद अध्यापक मनोज ने गणित विषय में MSC की परीक्षा पास की और गणित के अध्यापक बन गए. उसके बाद से वो सरकारी स्कूलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ बच्चों के गणित विषय को गीतों के माध्यम से गणित के सूत्रों को समझाते हैं. जिसके लिए अध्यापक ने अपने पैसों से मैथ की एक प्रयोगशाला भी बनाई है.
Facebook Comments