शब्द सामर्थ्य-10, त, त्र

शब्द अर्थ

तंगहाल संकट
तंद्रा थकान
तटस्थ दोनों दलों से अलग
तत्त्वदर्शी दार्शनिक
तत्सम शुद्ध
तथोक्त उस तरह कहा हुआ
तदनुसार उसके अनुसार
तनु-पात शरीर त्यागना
तमोमय अज्ञानी
तर्कक तर्क करनेवाला
तर्क-सिद्ध तर्क के आधार पर औचित्यपूर्ण
तर्जुमा अनुवाद
तहकीकात जांच-पड़ताल
तारतम्य सिलसिला, समायोजन
तिग्म तीक्ष्ण
तिरस्कृत जिसका तिरस्कार हुआ हो
तिर्यक तिरछापन
तुच्छ मामूली
तुल्यता समानता
तृषा अभिलाषा,इच्छा
तैजस तेजयुक्त
तंत्र पद्धति, शासन
तकरार झगड़ा
तत्क्षण उसी क्षण
तत्त्वभाव मूल प्रकृति
तत्सामयिक उस समय का
तथ्यतः वस्तुतः
तद्गत उसके अंतर्गत
तन्मय तल्लीन
तरजीह वरीयता
तर्कणा युक्ति
तर्काभास ऊपर से उचित दिखाई पड़नेवाला तर्क
तर्षण अभिलाषा
तहजीब शिष्टाचार
तालिका नाम-सूची
तितिक्षा क्षमाशीलता
तिरोधान लोप
तीव्रगामी तेज चलनेवाला
तुनुकमिज़ाज छोटी सी बात पर नाराज होनेवाला
तुष्टीकरण येन केन प्रकारेण प्रसन्न रखना
तेजस्वी तेजवान्
तैतिक्ष सहनेवाला
तन्देही तल्लीनता
तज्जनित उससे उत्पन्न
तत्त्वतः मूल विचार में
तत्पश्चात् उसके बाद
तथैव वैसा ही
तदनंतर उसके बाद
तनु थोड़ा
तपःसाध्य तपस्या से सिद्ध होनेवाला
तराश कांट-छांट
तर्क-संगत युक्तियुक्त
तर्क्य तर्क करने योग्य
तवज्जह ध्यान
तहरीर लिखावट,तर्क
तिकड़म चाल
तितीर्षा भवसागर से पार उतरने की इच्छा
तिरोहित छिपा हुआ
तीव्रानुराग अत्यधिक प्रेम
तुलापत्र बैलेंसशीट
तूर्ण शीघ्रगामी
तेजोमय तेजपूर्ण
त्यक्त त्यागा हुआ
त्याज्य त्यागने योग्य
त्योरी विशिष्ट दृष्टि

त्र

त्रसित डरा हुआ
त्राण छुटकारा
त्राहि बचाओ की पुकार
त्रिदोष कफ,पित्त और वात
त्रुटित त्रुटिपूर्ण
त्रैवार्षिक तीन वर्ष में एक बार होनेवाला
त्रास अनिष्ट की आशंका
त्रिकालज्ञ भूत,वर्तमान तथा भविष्य का ज्ञाता
त्रिधा तीन तरह से
त्रैकालिक तीनों कालों में घटनेवाला
त्वरण तेजी
त्रासद दुखद
त्रिगुण सत्व,रज,और तम गुण
त्रिवर्ग तीन पदार्थों का समूह
त्रैवर्गिक तीन वर्गों वाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *