शब्द सामर्थ्य-1 (अ)

शब्द

अर्थ

अंगीकार स्वीकार
अंतःक्रिया भीतर होने वाली क्रिया
अंतःस्थ भीतर स्थित
अंतरतम गहरा मन
अंतर्ग्रस्त बीच में फंसा
अंतर्निहित सम्मिलित
अंतर्वर्ती भीतरी
अंत्य अंतिम
अकंटक बाधा से रहित
अकिंचन बहुत गरीब
अगणित असंख्य
अगूढ़ स्पष्ट
अग्रसोची पहले ही सोचने वाला
अच्युत अटल
अतिरंजना अतिशयोक्ति
अतीन्द्रिय इन्द्रिय ज्ञान से परे
अधिगम सीखना
अधिष्ठाता प्रधान
अध्यव्यवसाय हिम्मत
अनंतिम जो अंतिम नहीं है
अनन्यचित्त एकाग्रचित्त
अनम्य कड़ा
अनाद्यन्त जिसका आदि अंत न हो
अनाहूत अनामंत्रित
अनिस्तीर्ण जिससे मुक्ति न मिली हो
अनुकारक नकलची
अनुज्ञा आज्ञा
अनुदेश निर्देश
अनुपूरक बाद में जोड़ा गया
अनुभाव महिमा
अनुलंब असमंजस
अनुशंसा सिफ़ारिश
अनुश्रुति परम्परा से सुनी जा रही बात
अनुस्मारक याद दिलाने वाला पत्र
अन्यथा नहीं तो का भाव
अन्योन्य परस्पर
अपकर्ष ह्रास
अपक्षय हीनता
अपमर्दन कुचलना
अपरदन गिरावट
अपरिहार्य जो टाला न जा सके
अपशिष्ट कूड़ा
अपहास मजाक
अप्रतिहत अपराजित
अभिग्रहण राज्य द्वारा सम्पति प्राप्त करना
अभिनव नवीन
अभियंता इंजीनियर
 अभिराम सुंदर
अभिव्यंजना भावों का शब्दों में चित्रण
अभीष्ट इच्छित
अमूर्त निराकार
अरिष्ट विपत्ति
अर्बुद एक अरब
अल्पदृष्टि संकुचित विचार
अवक्रम उतराव
अवप्रेरण बुरे काम में सहयोग
अवमूल्यन मूल्य में कमी
अवरोह अवनति
अवसिक्त सिंचित
अवाक् चकित
अविद्य अशिक्षित
अविश्वस्त अविश्वसनीय
अवैमत्य एकमत
अश्लील गंदा
असम्पृक्त अलग
असम्यक् अनुचित
अस्तेय चोरी न करना
अस्पृह लोभ-रहित
अहर्निश रात-दिन
अंचित पूजित
अन्तःप्रकृति मन का स्वभाव
अंततम क्रम में अंतवाला
अंतर-राष्ट्रीय राष्ट्रों के बीच में
अंतर्गत भीतर समाया हुआ
अंतर्भाव अंदर का भाव
अंतर्वस्तु आंतरिक विषय
अंधानुकरण बिना सोचे समझे अनुकरण
अकर्मण्यता आलस
अकूत बेहिसाब
अगम्य न पहुँचने योग्य
अग्नि-परीक्षा कठिन परीक्षा
अचिंत्य अविचारणीय
अतल-स्पर्शी अधिक गहरा
अतिरेक अधिकता
अद्यतन आज तक का
अधिमान प्राथमिकता
अधिसूचना विशिष्ट सूचना
अध्यादेश राज्यप्रमुख का आदेश
अनघ अकल्पित
अनन्यमनस्क दत्तचित्त
अनर्ह अयोग्य
अनावृत बिना ढंका
अनिमेष लगातार
अनुकथन वार्तालाप
अनुक्रिया क्रिया के बाद होने वाली क्रिया
अनुतान वाक्य में उतार- चढ़ाव
अनुपमेय अनुपम
अनुप्रयुक्त जिसका अनुप्रयोग हुआ हो
अनुमोदन समर्थन
अनुलिपि दूसरी प्रति
अनुशीलन चिंतन-मनन
अनुसंधान खोज
अनुस्यूत गुंफित
अन्यमनस्क एकाग्र न होना
अन्वर्थ सार्थक
अपकृत्य बुरा कार्य
अपचार बुरा आचरण
अपमार्जन सफाई करना
अपरिग्रह आवश्यक से अधिक का त्याग
अपवर्जन छोड़ना
अपसरण दूर हटना
अपारदर्शी जिसके आर-पार न दिखे
अभयदान निर्भय करना
अभिज्ञान पहचान
अभिपुष्ट अच्छी तरह पुष्ट किया गया
अभियुक्ति दोष लगाना
अभिलेखन रिकार्ड करना
अभिसम्मत मान्य
अभ्यर्थन प्रार्थना
अमोघ अचूक
अर्थकाम स्वार्थी
अलक्षित ध्यान से परे
अल्पांश थोडा सा भाग
अवग्रहण अनादर
अवभास मिथ्या ज्ञान
अवयव अंग
अवर्ण्य वर्णन के योग्य न हो
अवसित समाप्त
अविक्षत पूर्ण
अविधिक विधिनिषिद्ध
अविहित विरुद्ध
अव्याज निष्कपट
असंज्ञेय न जानने योग्य
असम्भाव्य जो सम्भव न हो
असाध्य दुष्कर
अस्त्रीकरण सैन्य तैयारी करना
अस्मिता इज्जत
अहिंस्त्र अहिंसक
अन्तःकालीन बीच के समय में
अन्तःप्रेरणा मन की सकारात्मकता
अंततोगत्वा आखिरकार
अंतरिम अस्थायी
अंतर्दृष्टि आंतरिक ज्ञान
अंतर्मुख भीतर देखने वाला
अंतर्हित तिरोहित
अकल्मष दोष से मुक्त
अक्षुण्ण सम्पूर्ण
अगाध अधिक गहरा
अग्रगामी आगे चलने वाला
अचेतन चेतना से रहित
अतिक्रमण उल्लंघन
अतिशयोक्ति बात को बढ़ाकर कहना
अधिकरण विशेष न्यायालय
अधिवेशन बैठक
अधुनातन अब तक का
अध्येता अध्ययनकर्ता
अनधिमान तटस्थता
अनन्याश्रित अन्य के आश्रित नहीं
अनात्म आत्मा से रहित
अनासक्ति आसक्ति रहित
अनिर्बंध बंधन-रहित
अनुकल्प विकल्प
अनुज्ञप्ति अधिकार पत्र
अनुदात्त तुच्छ
अनुपालन आज्ञानुकरण
अनुबंध करार
अनुर्वर बंजर
अनुवर्ती अनुसरणकर्ता
अनुशोधन सुधार करना
अनुसूची बाद में जोड़ी गयी सूची
अनैक्य अनेकता
अन्योक्ति दूसरा अर्थ देने वाली बात
अन्विति गूढ़ अर्थ
अपकृष्ट भ्रष्ट
अपभाषा गाली
अपमिश्रण मिलावट
अपरिष्कृत जो साफ़ न किया गया हो
अपवाचक निंदक
अपसर्जन त्याग
अप्रकृत अस्वाभाविक
अभिकल्प प्रारूप
अभिधा संज्ञा
अभिभाषण लिखित भाषण
अभिरक्षा निगरानी
अभिवंचन ठगना
अभिप्सा अभिलाषा
अमर्ष क्रोध
अरण्यरोदन निष्फल रोना
अर्थगर्भित सार्थक
अलोक निर्जन
अवकल्पना निराधार कल्पना
अवचेतन चेतना की गहराई में
अवमान अपमान
अवरोध रोक
अवसर्ग शिथिलता
अवस्थित निर्भर
अविक्षिप्त शांत धीर
अविरत लगातार
अवेक्षण अवलोकन
अशोभन जो शोभा न दे
असंदिग्ध संदेह-रहित
असमंजस दुविधा
असूया ईर्ष्या
अस्पृष्ट अछूता
अहंमन्यता अहंकार
अंशकालिक थोड़े समय के लिए

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *