आंगणवा में बनेगी शिक्षा-संस्कार वाटिका, जैन मुनि की पहल पर पाक विस्थापितों के लिए खुली शिक्षा की राह

महाराज की पहल पर आंगणवा में शिक्षा-संस्कार वाटिका बनाई जाएगी। इसका निर्माण शुरू हो गया है। यहां पर पाक विस्थापित हिंदू परिवारों की डेढ़ सौ घरों की बस्ती है। अब इन परिवारों के बच्चे शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी प्राप्त करेंगे।

संत पदमचंद्र महाराज पिछले एक माह से जोधपुर प्रवास पर हैं। उन्होंने विभिन्न स्थानों का दौरा किया। 23 से 26 जनवरी तक संत आंगणवा के निकट एक मंदिर में ठहरे थे। उस दौरान उन्हें बताया गया, कि पास में ही पाक विस्थापित बस्ती में हिंदू परिवार झोपड़ों में रहते हैं। इस पर संत ने इन परिवारों से मिलने का समय निर्धारित कर उनसे मिलने पहुंचे। बस्ती में बच्चों और उनके अभिभावकों से शिक्षा को लेकर बातचीत हुई तो राह खुली और अब यहां शिक्षा-संस्कार वाटिका मूर्त रूप लेगी। इसके बाद इस बस्ती के बच्चे नियमित शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।

आंगणवा में पाक विस्थापित हिंदू परिवारों के बच्चे अभी बस्ती में बनी झोपड़ी में पढ़ रहे हैं। उनकी पढ़ाई के लिए संस्कार वाटिका के भवन का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है।

बच्चे शिक्षित-संस्कारित बनेंगे तभी समाज आगे बढ़ेगा : पदमचंद्र महाराज

जय गच्छाधिपति आचार्य पार्श्वचंद्र महाराज के शिष्य डॉ. पदमचंद्र महाराज ने बताया, कि बच्चे शिक्षित बनेंगे तभी समाज आगे बढ़ेगा और देश सुदृढ़ होगा। उन्होंने बताया, कि शिक्षित व संस्कारित समाज के लिए शिक्षा जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। अब ये बच्चे भी शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ेंगे और अपने सपने पूरे करेंगे।

अभी सप्ताह में दो दिन ही हो रही है पढ़ाई, भवन बनने के बाद नियमित होगी

जैन संत पदमचंद्र महाराज की ओर से संचालित जय पार्श्व पद्मोदय अहिंसा रिसर्च फाउंडेशन की ओर से करीब छह से साढ़े छह लाख खर्च कर पाक विस्थापित बस्ती में जय पार्श्व पदमोहक संस्कार वाटिका का स्थाई निर्माण करवाया जा रहा है। इस वाटिका में बच्चे संस्कारों के साथ पढ़ाई भी करेंगे। वर्तमान में यहां एक झोपड़े में एक सप्ताह में दो दिन पढ़ाई करवाने एक शिक्षिका आती है। कई बार बस्ती की पढ़ी लिखी लड़कियां छोटे बच्चों को पढ़ाती हैं, लेकिन धूप, बारिश और अन्य विषम परिस्थितियां होने पर बच्चों की पढ़ाई बंद भी रहती है। वाटिका का निर्माण होने के बाद बच्चे नियमित पढ़ाई कर सकेंगे। इसके लिए फाउंडेशन भी शिक्षण कार्य के लिए स्थाई बंदोबस्त करेगा। इस कार्य में फाउंडेशन के अध्यक्ष गौतमचंद खींवसरा व मंत्री रवि बोहरा के साथ पूरी टीम जुटी हुई है।

साभार दैनिक भास्कर

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *